CSC( कॉमन सर्विस सेंटर ) कर सकती है इन Vle की ID को डिलीट ।

CSC( कॉमन सर्विस सेंटर ) कर सकती है इन Vle की ID को डिलीट ।
CSC ने चेतावनी जारी करते हुए कहां की वह कार्य नहीं करने वाले Vle की ID डिलीट करने की प्रक्रिया को शुरू करने जा रही है । इससे काम करने वाले VLE को किसी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होगी आपने पिछले 3 महीनों 90 के भीतर CSC में किसी भी प्रकार का लेनदेन किया है तो आपको कोई समस्या नहीं आएगी ।
यही समस्या उन Vle को आएगी जिन्होंने 90 दिनों के भीतर CSC में किसी भी प्रकार की सेवा के ऊपर काम नहीं किया है यानी किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किया है । इन्हीं VLE की ID को CSC बंद करने जा रही है , लेकिन सीएससी इतनी निर्दय नहीं है ।
उन्होंने काम नहीं करने वाले VLE को भी 10 दिनों का समय दिया है । अगर आप भी उन VLE में से एक हो तो आपके पास अभी 10 दिनों का समय बाकी है, इन 10 दिनों में आप CSC कि कुछ सेवाओं का उपयोग करें और अपनी CSC, ID को डिलीट होने से बचा ले ।
ALSO READ :-
CSC ( कॉमन सर्विस सेंटर ) बनेंगे बिजली विभाग के हेल्पडेस्क होगी अच्छी कमाई ।
VLE किन सर्विस का उपयोग करके बचा सकता है अपनी CSC आईडी डिलीट होने से ?
बता देते हैं कि आप सीएससी के बहुत सारी सर्विसेस को उपयोग में ले सकते हो उनमें से कुछ प्रमुख हैं
– फ्री डिजिटल लिटरेसी, पीएमजी दिशा
– सीएससी बैंकिंग
– पेंशन सर्विसेज
– Digipay
– इंश्योरेंस
– आयुष्मान भारत कैम्प लगाकर कर सकते हैं एक्स्ट्रा कमाई सीएससी ने दिया मौका ।
ऐसे बहुत सारे कार्य हैं जिन्हें 10 दिनों के भीतर आप उपयोग करके अपनी CSC आईडी को हमेशा के लिए डिलीट होने से बचा सकते हो ।
नोट:- उन VLE को घबराने जरूरत नहीं है जो सीएससी को सुचारू रूप से चलाते आ रहे हैं और सीएससी की हर सर्विस को उपयोग कर रहे हैं ।
The post CSC( कॉमन सर्विस सेंटर ) कर सकती है इन Vle की ID को डिलीट । appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2023.