पैन कार्ड है तो मिलेगा आयकर विभाग की तरफ से बहुत सारा पैसा?

अगर आप पैन कार्ड धारक हैं और आप अपने पैन कार्ड संख्या की मदद से लेनदेन करते हैं तो आयकर विभाग आपको पैसा दे सकता है चलिए इसके बारे में जान लेते हैं ।

पैन कार्ड से कैसे मिलेगा पैसा ।

पैन कार्ड से कैसे मिलेगा पैसा ;- सबसे पहले इसके ऊपर बात करें तो हम आपको बताने वाले हैं TDS के बारे में Tax Deducted And Source , इसका मतलब होता है भारत में इनकम के ऊपर लिया गया टैक्स , आयकर विभाग के अधिनियम 1961 के माध्यम से यह कार्य करता है । इस अधिनियम के अंदर कोई भी किया गया लेन देन अगर कबर होता है तो उसके ऊपर जो भी TDS बना हुआ है उसे रिफंड किया जा सकता है ।

साधारण शब्दों में TDS क्या है ।

साधारण शब्दों में बात की जाए तो अगर आप अपने पैन कार्ड संख्या की मदद से कहीं पर भी कोई लेन-देन करते हैं ऊपर एक निश्चित TDS अमाउंट कट जाती है , और इसी अमाउंट को आप अपना ITR यानी इनकम टैक्स रिटर्न Income Tax Return को ऑनलाइन सबमिट कर अपने खाते में कटे हुए TDS को REFUND ले सकते हैं ।

कैसे चेक करें आपका कितना TDS बना है ?

अपना TDS को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानी होगी , यहां पर अगर आप पहली बार जाते हैं तो आपको अपना एक नया अकाउंट पैन कार्ड संख्या की मदद से बना लेनी होगी । जब आपका अकाउंट बन जाता है तो आप अपने कटे हुए TDS को देख पाओगे और अपना ITR भरकर इस कटे हुए पैसे को वापस अपने खाते में ले पाओगे ।

HOW TO CHECK TDS ONLINE

अगर आप अपना TDS ऑनलाइन चेक करना चाहते तो इस दिए गए वीडियो को पूरा देख ले, वीडियो में आपको कंपलीट प्रोसेस बताया गया है की आयकर विभाग के वेबसाइट पर जाकर अपना नया अकाउंट कैसे बनाओगे और अपने TDS को ऑनलाइन कैसे देख पाओगे । साथ ही आपको इस वीडियो में कटे हुए TDS को REFUND लेने की प्रक्रिया भी बताई गई है ।

पूरी जानकारी इस वीडियो में देखें ।

वीडियो को देखकर आप ने यह पता लगा लिया कि आपका कितना TDS कटा है , अब हम आपको इस कटे हुए TDS को वापस अपने खाते में लेने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं ।

कटे हुए TDS को वापस अपने खाते में लेने के लिए आपको ITR FILL करना होगा ।

HOW TO FILL ITR ONLINE COMPLETE PROCESS

आप ऑनलाइन खुद से आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फ्री में अपना ITR भर सकते हैं , इसके लिए भी हम आपको एक वीडियो देने जा रहे हैं , इस वीडियो के अंदर आपको कंपलीट प्रोसेस बताई गई है कि आप ऑनलाइन फ्री में अपने ITR को कैसे दर्ज करोगे और आपके खाते में कैसे आयकर विभाग के द्वारा पैसे भेजे जाएंगे । तो इस वीडियो को देखकर आप पूरा प्रोसेस समझ ले ।

इन दोनों वीडियो के माध्यम से और हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आपको अब पता चल गया होगा की TDS क्या होता है,TDS कैसे चेक किया जाता है, TDS REFUND कैसे होता है , साथ ही आपको ITR कैसे ऑनलाइन फिल करना है इसकी भी जानकारी मिल गई होगी । तो इस पोस्ट के ऊपर आप अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Publisher :- Amar Gupta

ऑनलाइन E-Pan Card कैसे डाउनलोड किया जाता है , How to download E-Pan card online
aadhaar card को बैंक और डिजिटल वॉलेट से डि-लिंक कैसे करें , इस प्रक्रिया से हो जाएंगे सारे काम आसानी के साथ ।
आधार नंबर वालों के खाते में भेजे गए ₹2000 के सरकारी रकम , सरकार ने इतने रुपये कर दिए है ट्रांसफर !
आधार कार्ड हो जाएगा डीएक्टिवेट, देखें आपका आधार कार्ड एक्टिवेट है या डीएक्टिवेट ।

The post पैन कार्ड है तो मिलेगा आयकर विभाग की तरफ से बहुत सारा पैसा? appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2023.

Source link